टाटा स्टील फाउंडेशन मल्टी स्किल्स सेंटर ने आज सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का किया आयोजन

टाटा स्टील फाउंडेशन मल्टी स्किल्स सेंटर ने आज सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का किया आयोजन 

थाना प्रभारी नें कहा वाहन चालक करें ट्राफिक नियम का पालन

संतोष वर्मा

Chaibasa:युवाओं में जिम्मेदारी से वाहन चलाने की आदत को बढ़ावा देने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास में टाटा स्टील फाउंडेशन मल्टी स्किल्स सेंटर ने आज सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। मुख्य अतिथि सदर थाना प्रभारी श्री तरुण कुमार थे। सड़क सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट राजाराम गुप्ता, सड़क सुरक्षा पीआईयू टीम के आशुतोष कुमार, कुबेर महतो,श्री हुसैन और अभिषेक राय, टाटा स्टील नोवामुंडी से सौमित्र चटर्जी और अनिल उरांव भी मौजूद थे। सत्र का उद्देश्य छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के महत्व, लापरवाही से वाहन चलाने के परिणामों और सड़क यातायात दुर्घटनाओं को लेकर बढ़ती चिंताओं के बारे में शिक्षित करना था। वक्ताओं ने वास्तविक जीवन के केस स्टडीज और सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचने और नशे में वाहन चलाने के खतरों पर व्यावहारिक सुझाव साझा किए। टाटा स्टील फाउंडेशन मल्टी स्किल्स सेंटर चाईबासा एक सुरक्षित और अधिक जिम्मेदार समुदाय के निर्माण में योगदान देने के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने की योजना बना रहा है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post