मंझारी में रात्रि रक्तपट संग्रह 26 से, बनी रणनीति

 मंझारी में रात्रि रक्तपट संग्रह  26 से, बनी रणनीति 


संतोष वर्मा

Chaibasaःमंझारी प्रखंड में बुधवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू में रात्रि रक्त पट संग्रह के महत्व पर चर्चा करते हुए इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात्रि रक्तपट संग्रह (सेंटिनल साइट) ग्राम मालीड़ू में आगामी 26 से 29 मई तक एवं (रेंडम साइट) ग्राम बड़ा लगड़ा में 2 जून से 5 जून तक किया जाएगा। दोनों जगह पर रात्रि रक्त पट संग्रह रात 8:00 बजे से 12:00 तक शिविर लगाकर किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।  वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने संबंधित सभी पदाधिकारी व चिकित्सा कर्मियों को सहयोग करने की अपील की। मौके पर निगरानी निरीक्षक शंभू शंकर गोप, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बाबूलाल हेंब्रम, बीडीएम नरेश गोप, बीईईओ तपन कुमार सतपति, बीपीओ निर्मल हेंब्रम, जेएसएलपीएस बीपीएम मरियम पूर्ति समेत अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post