श्रमिक दिवस के अवसर पर प्राधिकार ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
जागरूकता से ही श्रमिक अपने अधिकारों के प्रति सचेत हो सकेंगे– रवि चौधरी, सचिव डी एल एस ए
संतोष वर्मा
Chaibasaःझारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के द्वारा एक मई को मजदूर दिवस पर श्रमिकों के कानूनी अधिकारों तथा उनके हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराया गया।प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने मजदूरों को उनके अधिकारों से अवगत कराने के उद्देश्य से आई टी आई चाईबासा और टी आर टी सी बड़ा गुरा में क्षेत्र के लगभग 250 शहरी व ग्रामीण लोगों औऱ छात्र छात्राओं के माध्यम से मजदूरों के अधिकारों तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की और इस जानकारी को अधिकाधिक लोगों तक पहुचांने के लिए प्रेरित किया गया।
उन्होंने श्रमिकों को कानूनी जानकारी और मजदूर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी व्यवसाय तथा संस्था को स्थापित करने के लिए श्रमिकों की विशेष भूमिका होती है। मजदूर दिवस मनाने का मूल कारण हर मजदूर के अधिकारों की रक्षा करना तथा उन्हें उनके मूल व कानूनी अधिकारों से अवगत करवाना है।
इसी क्रम में ने मजदूरों को उनके अधिकारों की विस्तुत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि समान वेतन अधिनियम 1976 के तहत पुरूष एवं महिला श्रमिकों को समान प्रकृति के कार्य के लिए समान मजदूरी का अधिकार प्राप्त हैं। श्रमिकों के काम करने के लिए निश्चित घंटे तय हैं व कानूनन कर्मचारी को सप्ताह में एक दिन वेतन सहित अवकाश दिया जाना आवश्यक हैं। कामगार मुआवजा अधिनियम के तहत मजदूरों को दुर्घटना होने पर मुआवजा पाने का अधिकार दिया गया हैं। श्रम विभाग भी श्रमिक हिताधिकारी को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करता है।
इस मौके पर आई टी आई के प्राचार्य ने श्रमिक कौशल विकास योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों को मिलने वाली छात्रावृत्ति, श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गंभीर बीमारियों मे ईलाज की सुविधा, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि की जानकारी से श्रमिकों को अवगत कराया।पैरा लीगल वालंटियर्स उदय शंकर ने श्रमिकों को सिलिकोसिस बीमारी में राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि के बारे में बताया
अधिवक्ता सुनील खेस ने श्रमिक डायरी बनाने के प्रावधानों व इससे होने वाले फायदों के बारे में श्रमिकों को विस्तृत जानकारी दी। पी एल वी हेमराज निषाद और संजय निषाद ने भी कानूनी जानकारी से अवगत कराया।इस मौके पर पीएलवी रत्ना चक्रवर्ती, राखी चातर सुंडी, रविकांत ठाकुर और सूरज कुमार ठाकुर भी उपस्थित थे
उक्त दिवस पर अन्य स्थानों पर भी में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर्स द्वारा के विभिन्न गांवों में भी श्रमिकों तथा ग्रामीणों को जागरूक किया गया।