मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार से क्षेत्र में लाएगी हरियाली व किसानों को फायदा होगा : मंत्री दीपक बिरुवा
मंत्री दीपक बिरुवा ने गंजड़ा में राज्य संपोषित योजना अंतर्गत मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास
संतोष वर्मा
Chaibasaसदर प्रखंड के गंजड़ा में शनिवार को राज्य संपोषित योजना अंतर्गत मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास माननीय मंत्री दीपक बिरुवा ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया। इस योजना का जीर्णोद्धार कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल विभाग की ओर से करीब 81 लाख रुपए की लागत से होगा। मौके पर मंत्री ने कहा कि यह योजना क्षेत्र में हरियाली लाएगी व किसानों को फायदा होगा। क्षेत्र में जल का स्तर भी उपर आ जाएगा। किसानों की जिम्मेदारी है कि वह अच्छी खेती कर झारखंड सरकार के सपनों को साकार करें। चूंकि यह इस क्षेत्र के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी। जिसे हमने पूरा किया गया। इस योजना के जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी पाकर क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी गई। लोगों ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि बरसों पूर्व इस जलाशय से करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को सिंचाई करने में काफी सहूलियत होती थी। लोग अच्छी खेती कर अपना जीवन यापन करते थे। लेकिन बीच में यह जलाशय जीर्ण शीर्ष हो जाने के कारण सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। अब इसके जीर्णोद्धार होने से सिंचाई करने में काफी सुविधा होगी। वही मंत्री ने कार्यकारी एजेंसी को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से योजना का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व ग्रामीणों ने मंत्री जी का जोरदार तरीके से स्वागत किया। पारंपरिक मांदल नगाड़े की धुन पर नाचते गाते मंत्री को कार्य स्थल तक पहुंचाया गया। मौके पर मारकंडे बोयपाई, बिजू बोयपाई, विक्रम बोयपाई, बीरसिंह बोयपाई, सेबोन बोयपाई, गुड्डू नायक, सिदेल बोयपाई, मुन्ना सुंडी, ब्रजमोहन बोयपाई, सीताराम बोयपाई समेत अन्य मौजूद थे।