आदिवासी मित्र मंडल भवन निर्माण के लिए डीआरएम से मिलेंगे सांसद और विधायक

आदिवासी मित्र मंडल भवन निर्माण के लिए डीआरएम से मिलेंगे सांसद और विधायक


हूल दिवस पर मित्र मंडल में अमर नायकों को दी गई श्रद्धांजलि, सांसद-विधायक रहे उपस्थित


Chaibasa: आदिवासी मित्र मंडल चक्रधरपुर में सोमवार को हूल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी और खरसावां के विधायक दशरथ गागराई मुख्य रूप से उपस्थित रहे। चेताम दिशोम माझी परगना पीढ़ पोड़ाहाट सारंडा, आनंदपुर, उसूल पिंडा पोटका चक्रधरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में हूल क्रांति के अमर नायक सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


इस मौके पर खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने आदिवासी मित्र मंडल भवन निर्माण का मुद्दा उठाते हुए कहा यहां रेलवे की जमीन पर कई धार्मिक स्थलों का निर्माण हुआ है, लेकिन केवल आदिवासी मित्र मंडल के भवन निर्माण से रेलवे को आपत्ति है। विधायक ने कहा रेलवे के भेदभाव रवैया को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि सांसद नेतृत्व करें हम सभी चक्रधरपुर, मनोहरपुर और विधायक के विधायकों के साथ डीआरएम से वार्ता कर शांतिपूर्वक भवन निर्माण की मांग करेंगे। विधायक ने कहा अगर रेलवे आनाकानी करता है तो रेलवे ट्रैक जाम कर देंगे इस दौरान एक भी आयरन ओर की मालगाड़ियों को जाना नहीं दिया जाएगा। विधायक दशरथ गागराई की बातों से सहमत होते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा जल्द ही डीआरएम से वार्ता के लिए समय निर्धारित किया जाएगा। कहा कि रेलवे लीज पर भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करता है तो यहां डीएमएफटी से नया भवन का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर देश परगना छोटो मुर्मू, राजनाथ हेम्ब्रम, लांगो माझी, कालिया जामुदा, जुझार मार्डी, अंतो माझी, राम मुर्मू, गणेश बेसरा, रेशमी मार्डी, कादम्बनी माझी, सीता मुर्मू समेत काफी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post