जगन्नाथपुर थाना के थाना प्रभारी बने अविनाश हेंब्रम, कानून व्यवस्था को लेकर दिखाई सख्ती, संजय सिंह बदले

जगन्नाथपुर थाना के थाना प्रभारी बने अविनाश हेंब्रम, कानून व्यवस्था को लेकर दिखाई सख्ती, संजय सिंह बदले



संतोष वर्मा

Chaibasa ः जगन्नाथपुर थाना में सोमवार को नए थाना प्रभारी के रूप में अविनाश हेंब्रम ने पदभार ग्रहण किया। अपने कार्यभार संभालने के अगले ही दिन मंगलवार को उन्होंने स्थानीय मीडिया से मुलाकात कर अपनी प्राथमिकताओं और योजनाओं की जानकारी दी।

थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम ने बताया कि इससे पूर्व वे गढ़वा जिले में सेवा दे रहे थे और यह उनका चाईबासा में तीसरा पदस्थापन है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि थाना क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर का सख्ती से पालन कराया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नशा के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा, “नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि अपराध की जड़ भी बनता है। नशा सेवन करने वालों के साथ-साथ इसके व्यापार में संलिप्त लोगों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

प्रभारी हेंब्रम ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और आम जनता के बीच समन्वय आवश्यक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।

नई जिम्मेदारी संभालते ही अविनाश हेंब्रम का सख्त और सक्रिय रुख यह संकेत देता है कि आने वाले दिनों में अपराध और नशा के खिलाफ अभियान को और तेज़ी मिलेगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post