झारखंड के आदिवासी विधायकों नेंं जहां न्यू दिल्ली में झारखंड भवन में हेमंत सोरेन के साथ शिष्टाचार मुलाकात की वहीं कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल व राज्यसभा सांसद जनाब इमरान प्रतापगढ़ी के साथ भी शिष्टाचार भेंट किया


झारखंड के आदिवासी विधायकों नेंं जहां न्यू दिल्ली में झारखंड भवन में हेमंत सोरेन के साथ  शिष्टाचार मुलाकात की वहीं कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल व राज्यसभा सांसद जनाब इमरान प्रतापगढ़ी के साथ भी शिष्टाचार भेंट किया

 जगन्नाथपुर विधायक सह सत्तारूढ दल के उप मुख्य सचेतक सोनाराम सिंकु के नेतृत्व में सभी विधायक मिले, अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा

संतोष वर्मा

Chaibasa ः लोकसभा प्रतिपक्ष के नेता सह सांसद राहुल गांधी के द्वारा 10 जनपथ में आविवासियों की समस्याओं और जल जंगल जमीन की कैसे सुरक्षा हो इसके लिए दिल्ली बुलावा में गये झारखंड के आदिवासी विधायकों नें सोमबार कोबैठक के बाद मुख्यमंत्री झारखण्ड  हेमन्त सोरेन  नई दिल्ली स्थित न्यू झारखण्ड भवन निरीक्षण करने पहुंचने के दौरान शिष्टाचार भेंटवार्ता. विधायक जगन्नाथपुर सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु साथ में माननीय विधायक खिजरी राजेश कच्छप, विधायक कोलेबिरा नमन बिक्सल कोंगाड़ी. इन्दिरा भवन AICC (HQ) नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद जनाब इमरान प्रतापगढ़ी के साथ शिष्टाचार मुलाकात माननीय विधायक जगन्नाथपुर सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु साथ में विधायक खिजरी राजेश कच्छप,विधायक कोलेबिरा नमन बिक्सल कोंगाड़ी माननीय विधायक सिमडेगा भूषण बड़ा. वहीं इन्दिरा भवन AICC (HQ) नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के० सी० वेणुगोपाल के साथ शिष्टाचार मुलाकात एवं संगठन सृजन पर वार्तालाप।

जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु साथ में विधायक खिजरी राजेश कच्छप, विधायक कोलेबिरा नमन बिक्सल कोंगाड़ी माननीय विधायक सिमडेगा भूषण बड़ा.इस दौरान पार्टी को किस तरह मजबुती प्रदान करेगें इस पर विचार विमर्श भी किया गया तथा अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य के साथ साथ जल जंगल जमीन और आदिवासी भाईयों की सुरक्षा के लिए भी अपनी बातों को रखा गया ताकी लोकसभा में क्षेत्र की समस्याओं जोड़दार तरिके से आवाज को उठाने के लिए भी प्रेरित किया अपने नेताओं को.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post