मानदेय की मांग को लेकर कृषक मित्रों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

 मानदेय की मांग को लेकर कृषक मित्रों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन


Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कृषक मित्रों ने जिलाध्यक्ष रामप्रेश महतो के नेतृत्व में मानदेय लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कृषक मित्रों ने कहा पिछले 15 वर्षों से आत्मा परियोजना के तहत कार्य करते आ रहे हैं। हम कृषक मित्रों की बहाली आत्मा से जुड़े कार्यों का प्रचार प्रसार के लिए किया गया था। आत्मा परियोजना के अलावा कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग मनरेगा, आपदा विभाग, उद्यान विभाग, योजना बनाओ अभियान, बीएलओ (चुनाव कार्य) सहित अनेकों कार्य हम कृषक मित्रों द्वारा कराया जा रहा है। पर आज तक कोई भी सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जाता है। कृषक मित्रों ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सम्मानजनक मानदेय देने की गुहार लगाई। ज्ञापन सौंपने वालों में रीता सुरीन, सुशीला बांदिया, मृत्युंजय महतो, कृतिवास, उदय, मनोज, संजय आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post