खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नोवामुंडी आयरन माइन को मिला सेवन स्टार रेटिंग

खान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नोवामुंडी आयरन माइन को मिला सेवन स्टार रेटिंग

 


संतोष वर्मा

Chaibasa ः नोवामुंडी लौह अयस्क खदान को खान मंत्रालय द्वारा सतत विकास के क्षेत्र में निर्धारित मानदंडों के आधार पर सेवन स्टार खदान घोषित किया गया है। 


झारखंड के नोवामुंडी लौह अयस्क खदान को देश की उन तीन खदानों में चुना गया है जिन्हें सतत विकास ढांचे के तहत सेवन स्टार रेटिंग से सम्मानित किया जाएगा। 2016 में खदानों की स्टार रेटिंग की शुरुआत के बाद से यह पहली बार है जब किसी खदान को सतत विकास ढांचे (Sustainable Development) के तहत सेवन स्टार रेटिंग दी गई है।

भारत भर के कुल 95 खदानों जिन्हें 5 स्टार रेटिंग घोषित किया गया है, उनमें से तीन को वैज्ञानिक और टिकाऊ खनन के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता से ऊपर जाकर किये गये सार्थक प्रयासों के आधार पर सेवन स्टार के लिए नामित किया गया है। सभी सेवन स्टार रेटिंग खदानों को 7 जुलाई 2025 को जयपुर में आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post