पंचतत्व में विलीन हुई अनिता सुम्बरुई, विधायक सोना सहित कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

पंचतत्व में विलीन हुई अनिता सुम्बरुई, विधायक सोना सहित कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि


संतोष वर्मा

Chaibasa : प.सिंहभूम जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनिता सुम्बरुई हुई पंचतत्व में विलीन मंगलवार को भूता गांव , चाईबासा स्थित आवास में किया गया अंतिम संस्कार । कांग्रेसियों ने स्व.सुम्बरुई के आवास पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जगन्नाथपुर के विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्तारुढ़ दल सोनाराम सिंकु ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दें,अनिता सुम्बरुई का निधन हम सभी लोगों लिए अपूर्णीय क्षति है , जिसका भरपाई कर पाना संभव नहीं है। उनका निधन कांग्रेस संगठन के लिए भी अपूर्णीय क्षति है। कांग्रेस के प्रति उनका योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है ।

मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास , अधिवक्ता पूनम हेम्ब्रम , जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय , जिला महासचिव नूतन ज्योति सिंकु , जिला सचिव जया सिंकु , जाम्बी कुदादा , प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां , युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला समन्वयक रवि कच्छप , कार्यालय सचिव सुशील कुमार दास , बुद्धेव सुंडी सहित परिजन उपस्थित थे ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post