टुटुगुटु पंचायत के टोला मनियासाई से गुटुसाई मछुआ बस्ती तक बनेगी पीसीसी सड़क

टुटुगुटु पंचायत के टोला मनियासाई से गुटुसाई मछुआ बस्ती तक बनेगी पीसीसी सड़क



मंत्री दीपक बिरुवा ने पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया शिलान्यास


संतोष वर्मा

Chaibasa ःचाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत झींकपानी प्रखंड में डीएमएफटी मद से करीब 68 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को कैबिनेट मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने समारोह पूर्वक किया। इस योजना के तहत झींकपानी प्रखंड अंतर्गत टुटुगुटु पंचायत के टोला मनियासाई चुंगी बालमुचू के घर से गुटुसाई मछुआ बस्ती तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। योजना का शिलान्यास विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया गया। सड़क बनने की जानकारी पाकर ग्रामीणों में खुशी देखी गई। मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकास के लिए सड़क  की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आवागमन की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक विकास का भी मार्ग खुलता है। क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है। इन योजनाओं के पूरा होने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी जिससे विकास की संभावना बढ़ जाती है और छोटे छोटे रोजगार के अवसर मिलने लगते हैं। मंत्री जी ने निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का ध्यान में रखकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौजूदा सड़क यात्रियों के लिए परेशानी का सबब रही है, खासकर बरसात के मौसम में और अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पीसीसी सड़क निर्माण कराने से से क्षेत्र में सुरक्षा और संपर्क में सुधार होने की उम्मीद है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि जनता का सहयोग मिला और वे क्षेत्र में विकास को गति दी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास होगा। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोंगा बुड़ीउली, सचिव जगदीश आल्डा, बासुदेव खंडाइत, दुर्गा बुड़ीउली, महावीर बुड़ीउली, गेंडे बुड़ीउली, डिस्को बुड़ीउली, बुदिया खंडाइत, गोला खंडाइत समेत अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post