Baharagora: जमशेदपुर सांसद बिद्युत बरण महतो के पहल पर साकरा पंचायत के तालिया गाँव में मिला 63 केवी ट्रांसफार्मर


बहरागोड़ा/संवाददाता: जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के प्रयासों से साकरा पंचायत के तालिया गाँव में 63 केवी ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई है। इस ट्रांसफार्मर के मिलने से गाँव के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी और उनके जीवन में सुधार होगा।

ग्रामीणों ने जताया आभार

ट्रांसफार्मर पाकर ग्रामीणों ने सांसद श्री महतो को तथा बिजली विभाग के प्रति आभार प्रकट किया है। ग्रामीणों ने कहा कि सांसद श्री के प्रयासों से ही उन्हें यह सुविधा मिली है और वे उनके प्रति हमेशा आभारी रहेंगे।

सांसद श्री बिद्युत बरण महतो का प्रयास

सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने ग्रामीणों की समस्याओं को समझते हुए बिजली विभाग से बातचीत कर ट्रांसफार्मर की स्थापना कराई है। इससे गाँव के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी और उनके जीवन में सुधार होगा।

ग्रामीणों को मिली सुविधा

ट्रांसफार्मर के मिलने से गाँव के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी और वे अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर पाएंगे। इससे गाँव के बच्चों को पढ़ाई में भी मदद मिलेगी और गाँव के विकास में भी योगदान होगा।

आगे भी जारी रहेगा प्रयास

सांसद श्री महतो ने कहा कि वे आगे भी ग्रामीणों की समस्याओं को समझते हुए उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। वे ग्रामीणों के साथ हमेशा संपर्क में रहेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करेंगे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post