Chaibasa: बराईबुरू के बैडरो पूर्ति तीन दिन से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

बराईबुरू के बैडरो पूर्ति तीन दिन से लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार


Chaibasa: बराईबुरू के तेले हाटिंग निवासी बैडरो पूर्ति (46 वर्ष), पिता दामु पूर्ति, बीते तीन दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता हैं। परिजनों के अनुसार वे अचानक घर से निकले और फिर लौटकर नहीं आए। तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

परिजनों ने बैडरो की गुमशुदगी की सूचना किरीबुरू थाना पुलिस को दी है और उनके दोस्तों व परिचितों से भी संपर्क कर तलाश में सहयोग की अपील की है। क्षेत्रीय लोगों ने भी आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने आशंका जताई है कि बैडरो के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post