सरायकेला-खरसावां: राज्य के सबसे पुराने और बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में से एक आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगातार औद्योगिक शांति भंग हो रही है। इसको लेकर आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) ने जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर चिंता जताई है।
एएसआईए ने पत्र में उल्लेख किया है कि लगभग दो लाख मजदूर इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हैं और दो लाख से अधिक लोग अप्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़े हैं। लेकिन पिछले 6 महीनों से एक नवगठित राजनीतिक दल द्वारा बार-बार गेट जाम और उत्पादन में बाधा पहुंचाई जा रही है।
एसोसिएशन का कहना है कि यह समूह अपने निजी स्वार्थ के लिए भय और अशांति का माहौल बना रहा है, जिससे पूरे औद्योगिक ढांचे पर संकट गहराता जा रहा है। यदि ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगी, तो उद्योगों को राज्य से बाहर पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इससे टाटा मोटर्स, टाटा स्टील जैसे बड़े उद्योगों के संचालन पर भी असर पड़ेगा।
उन्होंने चेताया कि यदि छोटे उद्योग बंद हुए, तो इसका सबसे अधिक नुकसान गरीब मजदूरों को होगा, जो अपनी रोजी-रोटी से हाथ धो बैठेंगे।
अंत में एएसआईए ने उपायुक्त से अपील की है कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ किया जाए, ताकि उद्योग सुरक्षित वातावरण में फल-फूल सकें और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता रहे।
Tags
Saraikela kharsawan