चाईबासा विजयवर्गीय महिला मंडल द्वारा हरियाली तीज कार्यक्रम का किया आयोजन
Chaibasa/संतोष वर्मा: चाईबासा विजयवर्गीय महिला मंडल द्वारा हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन स्थानिय सैफरन सूट होटल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ममता चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती निशा विजयवर्गीय, संजीव विजयवर्गीय का आगमन हुआ। श्रीमती रेणु विजयवर्गीय के निवास पर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद सभी कार्यक्रम सैफरन सूट होटल में आयोजित किया गया।
दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शूभारम्भ किया गया दीप प्रज्वलन अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ममता चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती निशा विजयवर्गीय, चाईबासा शाखा की अध्यक्ष श्रीमती पिंकी विजयवर्गीय एवं अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया।
गणेश वंदना टीसा विजयवर्गीय के द्वारा प्रस्तुत किया गया । सभी सदस्यों के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अपना संबोधन में चाईबासा शाखा की महिला सदस्यों की तारीफ़ करते हुए कहा कि कम समय मे इन्होंने बहुत ही अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया। इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन महिला सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर खाना और हाई टी की व्यवस्था भी की गई थी।
मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष पर अशोक विजयवर्गीय के निर्वाचित होने पर विजयवर्गीय महिला मंडल के द्वारा उनको सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम की संयोजक रेखा विजयवर्गीय और खुसबू विजयवर्गीय थी। इस अवसर पर कोमल विजय, सुनीता विजय, इंदिरा विजय, ज्योति विजय, खुसबू विजय, हेमा विजय, रेणु विजय, पिंकी विजय, किरण विजय, बबली विजय, लछ्मी विजय, प्रिया विजय, मीतू विजय उपस्थित थी।