Saraikela/Gamharia: जमीन से फूट रहा पानी, दो पंप लगाकर भी नहीं सूख रहा घर – सरायकेला जिले के पदमपुर में बारिश का कहर!"


गम्हरिया: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत पदमपुर गांव में लगातार हो रही बारिश ने एक परिवार की जिंदगी को मुसीबतों से भर दिया है। हालात ऐसे हैं कि घर के भीतर जमीन से ही पानी फूट रहा है।


गांव के पानो टुडू और रवींद्रनाथ टुडू के घरों में स्थिति यह है की पानी लगातार अंदर भर रहा है, मकान मालिक को दो-दो पंप लगाकर घर से पानी निकालना पड़ रहा है। लेकिन पानी की मात्रा इतनी है कि घर पूरी तरह सूख नहीं पा रहा। लगातार सीलन और नमी से घर की दीवारों में दरारें भी पड़ गई हैं।



जानकारी देते हुए रवींद्रनाथ टुडू ने बताया कि “हमने अपने जीवन में पहली बार ऐसा देखा है कि जमीन के नीचे से इतना पानी निकल रहा है। घर में रखा धान, अनाज, सब खराब हो गया है। रहने की लिए भी विकल्प व्यवस्था नहीं है।


ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तत्काल ग्राम प्रधान कृष्ण वास्के को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी।


ग्राम प्रधान कृष्ण वास्के

ग्राम प्रधान कृष्ण वास्के कहां की “स्थिति वाकई चिंताजनक है। मकान पुराने हैं और पहली बार ऐसा जलजमाव देखा गया है। हमने तुरंत प्रशासन को जानकारी दी है।”


बता दें कि यह घर रवींद्रनाथ टुडू के बाप-दादा के समय का बना हुआ है, और इससे पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी। इस जलभराव ने परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है।


सूचना मिलते ही गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थानीय पंचायत सचिव को मौके पर भेजा। सचिव ने परिवार से बात कर जानकारी ली और तत्काल वैकल्पिक आवास की व्यवस्था करने की बाते कही हैं।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post