कांड्रा में भीषण आग, कपड़े की दुकान जलकर खाक - फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची
सरायकेला/कांड्रा: आज सुबह कांड्रा मेन रोड स्थित केनरा बैंक के बगल में बने एक मार्केट कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में एक कपड़े की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है, जब कुछ स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा।
लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कांड्रा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
Video
हालांकि समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी है। आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और पास की अन्य दुकानों में फैलने की आशंका लगातार बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने खुद ही बाल्टियों और पाइपों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कपड़े के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
इस घटना से बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।