ग्रामीण कार्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदलः चर्चित अभियंता राजेश रजक समेत 14 अधिकारियों का तबादला

 ग्रामीण कार्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदलः चर्चित अभियंता राजेश रजक समेत 14 अधिकारियों का तबादला


विभागिय मंत्री से पंगा लेना महंगा पड़ा राजेश रजक व  श्री टोपो को,एक पलामु तो दुसरा दुमका भेजा गया

सबसे बड़ी चर्चा का केंद्र बने हैं राजेश रजक जिनका नाम पूर्व में निर्माण कार्यों में अनियमितता, ठेकेदारों से साठगांठ और गुणवत्ता नियंत्रण में लापरवाही के आरोपों से जुड़ता रहा है


संतोष वर्मा

Chaibasa ः आखिर कार  विभागीय मंत्री से पंगा लेना राजेश रजक को महंगा पड़ ही गया. झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम उठाते हुए कुल 14 अभियंताओं का स्थानांतरण कर दिया है। इनमें कई कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं तकनीकी सलाहकार शामिल हैं। इस फेरबदल की सबसे बड़ी चर्चा का केंद्र बने हैं राजेश रजक, जिनका नाम पूर्व में निर्माण कार्यों में अनियमितता, ठेकेदारों से साठगांठ और गुणवत्ता नियंत्रण में लापरवाही के आरोपों से जुड़ता रहा है। राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना संख्या-343/2025 के तहत किए गए इस तबादले को आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी, जवाबदेही और पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।



राजेश रजक का तबादला क्यों महत्वपूर्ण ?

राजेश रजक का तबादला इसलिए चर्चा में है क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान जमशेदपुर में कई ग्रामीण सड़क और भवन निर्माण परियोजनाओं को लेकर गुणवत्ता और पारदर्शिता पर सवाल उठे थे। ग्रामीण कार्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, उन पर जांच लंबित है और स्थानांतरण एहतियातन कदम हो सकता है।विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह फेरबदल केवल सामान्य प्रक्रिया नहीं, बल्कि कार्य निष्पादन की समीक्षा, योजनाओं में देरी, और लंबित भुगतान व गुणवत्ताहीन निर्माण पर नियंत्रण लाने के लिए किया गया है। इसके जरिए सरकार आगामी वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्यों को गति देना चाहती है।यह तबादला आदेश ग्रामीण अधोसंरचना को दुरुस्त करने, जवाबदेही तय करने और कार्य निष्पादन में सुधार लाने की राज्य सरकार की मंशा को स्पष्ट करता है। खासकर ऐसे समय में जब केंद्र व राज्य

 सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं क्रियान्वयन के चरण में हैं, यह निर्णय बेहद अहम माना जा रहा है।


झारखण्ड सरकार ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना :-जाने कौन कहां गए

1.अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता (अनुश्रवण), अभियंता प्रमुख कार्यालय, ग्रामीण कार्य विभाग, राँची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, डाल्टेनगंज (पलामू) के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

2.विशाल खलखो, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, डाल्टेनगंज (पलामू) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, चक्रधरपुर के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

3.चन्दन कुमार-3, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, चक्रधरपुर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, राँची के पद पर पदस्थापित किया जाता है।श्री

 कुमार को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ मुख्य अभियंता के सचिव (प्रावैधिक), मुख्य अभियंता कार्यालय, ग्रामीण कार्य विभाग, झारखण्ड, राँची का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है।

4.नीरज कुमार मिश्र, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, रामगढ़ को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

5.राजेश रजक, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, जमशेदपुर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कार्यपालक अभियंता, ग्रा०अ०सं०, गुण नियंत्रण-सह-अग्रिम योजना प्रमण्डल, डाल्टेनगंज (पलामू) के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

6.सुशील कुमार झा, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, खूँटी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कार्यपालक अभियंता (अनुश्रवण), मुख्य अभियंता कार्यालय, ग्रामीण कार्य विभाग, राँची के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

7.धर्मेन्द किशोर सिंह, कार्यपालक अभियंता (अनुश्रवण), मुख्य अभियंता कार्यालय, ग्रामीण कार्य विभाग, राँची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, खूँटी के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

8.एतवारी मंडल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, गोड्डा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, पाकुड़ के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

9.विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता, गुण नियंत्रण-सह-अग्रिम योजना प्रमण्डल, ग्रा०अ०सं०, दुमका को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, रामगढ़ के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

10.प्रयाग कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, पाकुड़ को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, धनबाद के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

11.सिंगेश्वर मंडल, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल, दुमका के तकनीकी सलाहकार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, गोड्डा के पद पर पदस्थापित किया जाता है।श्री मंडल को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल, दुमका के तकनीकी सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है।

12.राज कुमार टोप्पो, कार्यपालक अभियंता, जे०एस०आर०आर०डी०ए०, राँची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कार्यपालक अभियंता, गुण नियंत्रण-सह-अग्रिम योजना प्रमण्डल, ग्रा०अ०सं०, दुमका के पद पर पदस्थापित किया जाता है।


13.जैनेन्द्र कुमार, कार्यपालक अभियंता,जेएसआरआरडीए, राँची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल, हजारीबाग के तकनीकी सलाहकार के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

14.विनय कुमार सिन्हा, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल, पलामू के तकनीकी सलाहकार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल, राँची के तकनीकी सलाहकार के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post