झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी कल्याण समिति के तत्वाधान में मैट्रिक/इण्टर उत्तीर्ण स्वजातीय छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी कल्याण समिति के तत्वाधान में मैट्रिक/इण्टर उत्तीर्ण स्वजातीय छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित


संतोष वर्मा

Chaibasa । झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी कल्याण समिति के तत्वाधान में मैट्रिक/इण्टर उत्तीर्ण स्वजातीय छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को पुष्पगुच्छ, मेडल, बेग, सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।उपस्थित सभी छात्र छात्राओं में टॉप 5 छात्र छात्राओं को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पान गुरु स्व. मुकुंद राम तांती के चित्र  पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई ।तत्पश्चात सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे । जिसमें जमशेदपुर से आए अतिथि झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी कल्याण समिति, प. सिंहभूम इकाई के मुख्य संरक्षक डॉ. जे. एन. दास ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को और अधिक मेहनत कर लक्ष्य प्राप्ति को अपना ध्येय बनाने पर जोर दिया ।


समिति के प्रदेश महासचिव  विजय दास ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने लक्ष्य को हमेशा ऊंचा रखने की बात कही । उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कई शिक्षक, वकील, डॉक्टर आदि हुए हैं लेकिन अभी तक हमारे समाज में कोई भी एक आई. एस. या आई. पी. एस. ऑफिसर नहीं हुआ है । मेरी आप छात्र छात्राओं से निवेदन है कि आप अपना लक्ष्य सिविल सेवा का रख कर मुझे एक आई. एस. या आई. पी. एस. ऑफिसर दे दीजिए, मुझे बहुत शुकून मिलेगा । इसके साथ ही कई बुद्धिजीवियों ने शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए अपनी बात रखी और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए ऐसे ही प्रयासरत रहने पर जोर दिया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पान तांती समाज गुआ के अध्यक्ष  शंकर पान, सचिव  रवीचंद्र पान, विनय दास, केशरगड़िया से  पृथ्वीराज बांकुड़ा,  पूर्वी सिंहभूम ईकाई के जिला अध्यक्ष  निर्मल चंद्र भक्ति, पश्चिमी सिंहभूम ईकाई के जिला अध्यक्ष  इस्माइल सिंह दास, जिला सचिव  शंकर पान, संरक्षक राहुल दास, विकास केशरी, डॉ अशोक कुमार, सलाहकार  बिमल केशरी, उपाध्यक्ष दुर्योधन पान, सुनील मलिक, मोहन केशरी, सह सचिव मुन्ना दास, जिला प्रवक्ता मदन दास, कोषाध्यक्ष  देव कुमार दास, उपकोषाध्यक्ष जयप्रकाश दास, रंजीत दास, संगठन सचिव कृपासिंधु  पान, दुर्योधन दाशब्या, नंदन पान , नंदकिशोर दास, भुवनेश्वर दास के साथ समाज के कई बुद्धिजीवी, छात्र छात्राऐ मौजूद थे ।


सम्मानित किए गए टॉपर छात्र छात्राऐ 

-------------------------------------------

मैट्रिक -

1. भागीरथी तांती, घोड़ाबांधा - 91%

2. युवराज तांती, दंगोआपोसी - 85%

3. खुशवंत पान, महुलसाई चाईबासा - 83%

4. प्रियांशु दास, डुमरिया - 81%

5. विशाल मल्लिक, कुमारडुंगी - 80%


 _~इण्टर_ : -~ 

1. कृतिका दास , टुंगरी चाईबासा - 89%

2. सरीना कुमारी, चाईबासा - 87%

3. खुशबु कुमारी पान, मझगांव - 83%

4. डिम्पल कुमारी पान, दूधजोरी - 82%

5. प्रिया मलिक, डुमरिया - 78%

6. माधुरी कुमारी, चाईबासा - 78%

इसमें सबसे उल्लेखनीय बात है कि मैट्रिक में टॉप 5 सभी लड़के हैं और इंटर में सभी टॉप 6 लड़कियां हैं ।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post