Saraikela: सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय में पेयजल समस्या को लेकर होने वाले आमरण अनशन स्थगित


सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में 22 जुलाई को होने वाली अनिश्चितकालीन आमरण अनशन को स्थगित कर दिया गया है। विधायक प्रतिनिधि सनत आचार्य ने बताया कि उपायुक्त के आश्वासन के बाद पेयजल समस्या को लेकर शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ उनका आमरण अनशन स्थगित कर दिया गया है। उपायुक्त ने पेयजल समस्या को लेकर दो दिनों का समय मांगा है और आश्वासन दिया है कि दो दिनों के अंदर इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

सनत कुमार आचार्य, विधायक प्रतिनिधि, सरायकेला।

विधायक प्रतिनिधि सनत आचार्य ने बताया कि उपायुक्त के आश्वासन के बाद आमरण अनशन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। शहरी क्षेत्र के लोगों में लंबे समय से पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे थे। आमरण अनशन स्थगित होने से क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा। अब देखना होगा कि उपायुक्त के आश्वासन के अनुसार दो दिनों के अंदर पेयजल समस्या का समाधान होता है या नहीं। अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो क्षेत्र के लोगों फिर से आंदोलन करने पर विचार कर सकते हैं।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post