जिला प्रशासन ध्यान दें अन्यथा होगा घेराव ः करन महतो

जिला प्रशासन ध्यान दें अन्यथा होगा घेराव ः करन महतो


Chaibasa ः झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष करण महतो के अध्यक्षता में जुबली तलाब  चाईबासा के प्रगाण मे हुआ, जिसमें विगत दिनों केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी के विधायक जयराम महतो  के कराईकेला एवं चाईबासा में हुई जनसभा को लेकर समीक्षा बैठकी दिनांक 8 जुलाई 2025 को किया जाएगा यह निर्णय लिया और उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल झारखंड सरकार को एक ज्ञापन भेजा जिसमें नई शिक्षा नीति के तहत महा विद्यालय में इंटर की पढ़ाई बंद क्या जा रहा है जिस कारण लाखों छात्राओं का भविष्य अंधकार में है पार्टी ने मांग किया कि जब तक प्लस टू स्कूलों में समुचित शिक्षक एवं सुविधा उपलब्ध नहीं होती तब तक महाविद्यालय में ही इंटर की पढ़ाई हो और दूसरा मांग पत्र उपायुक्त महोदय के नाम का दिया गया,जिसमें सोनुआ बाजार में एलपीजी गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से कोकुंव गांव सोनुवा की मादुई चक्की की मृत्यु मौके पर गाड़ी से कुचलने के दौरान हो गई हो गई, पीड़ित परिवार के लोगों को यथाशीध्र मुआवजा दिया जाए और भविष्य में ऐसी दुर्घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन एवं यातायात परिवहन कारगर कदम उठाएं,अन्यथा पार्टी इसके लिए सड़क से लेकर संबंधित कार्यालय का  घेराव तक करेगी ।मौके पर अधिवक्ता महेंद्र जामुदा, अधिवक्ता संजय देवगन, हीरालाल हेम्ब्रोम जिला उपाध्यक्ष, अजय कुमार महतो युवा मोर्चा  अध्यक्ष,संजय कुंकल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, डेबिट सिंह कलुन्डिया झारखंड बुआएँ विरुली एस.टी मोर्चा जिला अध्यक्ष,आंदोलनकारी, रमेश बलमुचु पूर्व बैंक अधिकारी, प्रसन जीत बिरूली,मोहन सिंह बुड़ीउली, रमेश कुमार सामड,शुरू बानरा,नीतिमा कुई,जय देवगम,श्याम कारवां, उल्लास नाग,सोनू कुमार,सुरेंद्रनाथ सुंडी,गणेश महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post