Saraikela: सरायकेला पहुंचे कोल्हान डीआईजी, अपराध नियंत्रण को लेकर की अहम समीक्षा बैठक


सरायकेला: कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अनुरंजन केस्टोपा गुरुवार को सरायकेला पहुंचे। जहां एसडीपीओ कार्यालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इसके बाद डीआईजी अनुरंजन केस्टोपा ने एसडीपीओ कार्यालय के सभागार में जिले के एसपी मुकेश लुनायत, एसडीपीओ पुलिस पदाधिकारियों समीर कुमार संवैया के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में हाल के आपराधिक घटनाओं पर विशेष चर्चा की गयी। डीआईजी ने सभी अधिकारियों से लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि न होने देने की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post