क्षेत्रीय भाषाओं के लिए भी शिक्षक नियुक्त हो - - करण महतो
Chaibasa ःझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष करण महतो की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल आज उपायुक्त से मुलाकात किया, जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिला का मैट्रिक में सबसे नीचे 24 वॉ स्थान आना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है, झारखंड सरकार द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण ग्रामीण इलाकों में रहने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरा में है इसलिए उपायुक्त महोदय ने डी एम एफ टी फंड के द्वारा घंटी आधारित शिक्षा नियुक्ति कर रहे हैं, जो सराहनीय कदम है पर इसमें क्षेत्रीय भाषा के लिए शिक्षक की नियुक्ति नहीं की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें हो, संथाली,कुड़माली एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की भी पढ़ाई हो और उनके लिए भी शिक्षक नियुक्त किया जाए, उपायुक्त महोदय ने आश्वासन दिया कि एक महीना के अंदर फिर से अनुशिक्षक पद के लिए आवेदन निकलेंगे जिसमें आपकी बातों को ध्यान में रखकर किया जाएगा,मौके पर अधिवक्ता महेंद्र जामुदा, बुआएँ बिरूली अध्यक्ष एस . टी मोर्चा , हीरालाल हेंब्रम उपाध्यक्ष, संजय कुंकल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, जय देवगन सचिव, विमल भंज जिला प्रवक्ता,अनिल मुखी आदि मौजूद थे।