छापेमारी के दौरान किंगफिशर स्ट्रांग बियर की 18 बोतल, दिल से 600 एम एल का 70 बोतल (वेस्ट बेंगाल) एवं किंगस गोल्ड 750एम एल (अरुणाचल प्रदेश) की 6 बोतल बरामद किया गया हैं। वहीं अवैध शराब की खरीद बिक्री में सम्मिलित आरोपी अमरेंद्र सिंह सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, हरेंद्र कुमार पाठक, नेपाल चंद्र महतो एवं सशस्त्र बल मौजूद रहे।