Saraikela: नीमडीह में राशन दुकान की आड़ में चल रहा था शराब कारोबार, पुलिस ने मारी छापा, एक गिरफ्तार


नीमडीह: सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत को गुप्त सूचना मिली थी कि नीमडीह थाना क्षेत्र के ग्राम डाहुबेडा के टोला बनकाटी में अमरेंद्र सिंह सरदार द्वारा राशन की दुकान में अवैध विदेशी शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नीमड़ीह थाना प्रभारी संतान तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष दल गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान किंगफिशर स्ट्रांग बियर की 18 बोतल, दिल से 600 एम एल का 70 बोतल (वेस्ट बेंगाल) एवं किंगस गोल्ड 750एम एल (अरुणाचल प्रदेश) की 6 बोतल बरामद किया गया हैं। वहीं अवैध शराब की खरीद बिक्री में सम्मिलित आरोपी अमरेंद्र सिंह सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, हरेंद्र कुमार पाठक, नेपाल चंद्र महतो एवं सशस्त्र बल मौजूद रहे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post