उपायुक्त चंदन कुमार नें चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना तहत संपादित कार्यों की किया समीक्षा बैठक

उपायुक्त चंदन कुमार नें चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना तहत संपादित कार्यों की किया समीक्षा बैठक 


पाइपलाइन बिछाने हेतु रेलवे, आरसीडी एवं अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जुडको को आगामी 5 अगस्त तक सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन करने हेतु निर्देशित किया गया


संतोष वर्मा

Chaibasa  ः गुरूवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता और पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, नगर परिषद चक्रधरपुर प्रशासक राहुल यादव, आरसीडी तथा डव्लूसीडी के अभियंता, जुस्को व जुडको के प्रतिनिधि सहित अन्य की उपस्थिति में चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना तहत संपादित कार्यों की समीक्षा निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया। इस दौरान पाइपलाइन बिछाने हेतु रेलवे, आरसीडी एवं अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जुडको को आगामी 5 अगस्त तक सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन करने हेतु निर्देशित किया गया।



बैठक में बताया गया कि चक्रधरपुर शहर अंतर्गत जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन हेतु पीएचडी कार्यालय कैंपस चक्रधरपुर एवं चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल कैंपस में जल मीनार निर्माण के लिए संबंधित विभागों से अनापत्ति पत्र प्राप्त है। इसके अलावा आरईओ कैंप कार्यालय में जल मीनार के निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र अभियंता प्रमुख कार्यालय से समन्वय स्थापित करने के लिए आरसीडी चाईबासा के अभियंता को निर्देशित किया गया। बैठक में जल संसाधन विभाग के अभियंता द्वारा बताया गया कि इंटेक वेल निर्माण हेतु जुडको तथा जुस्को के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त स्थल निरीक्षण कर लिया गया है।बैठक में उपायुक्त के द्वारा पीएचईडी कैंपस-चक्रधरपुर को ध्वस्त कर नए जलमीनार के निर्माण हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके अलावा चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाने हेतु सभी संबंधित विभागों एवं एजेंसियों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post