गम्हरिया: सरायकेला जिले के गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र के श्रीरामपुर राहेरगोड़ा में ग्रामीण महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। महिलाओं का आरोप है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया गया है।
घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर राहेरगोड़ा की है, जहां सागर रत्न प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर ग्रामीणों ने उनकी पुश्तैनी भूमि पर जबरन कब्जा करने और अवैध रूप से बिल्डिंग निर्माण कराने का आरोप लगाया है। रैयती कविता देवी और ज्योत्सना नायक ने बताया कि जब उन्होंने अपने जमीन का सीमांकन करवाया, तो पाया कि करीब साढ़े सात कट्ठा जमीन पर कंपनी द्वारा जबरन निर्माण कर दिया गया है।
बाइट: ज्योत्सना नायक, रैयती
उन्होंने बताया कि वे 3 जून से लगातार शिकायत कर रहे हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिससे आक्रोश में आकर उन्होंने कंपनी गेट को जाम कर दिया। उनका आरोप है कि उनके जमीन पर जबरदस्ती बिल्डिंग बना दी गई है।
बाइट: कविता देवी, रैयती
मामले की जानकारी मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। वहीं, प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।