पश्चिमी सिंहभूम बना अवैध माइनिंग का अड्डा, प्रशासन और सरकार की चुप्पी खतरनाक: मधु कोड़ा

पश्चिमी सिंहभूम बना अवैध माइनिंग का अड्डा, प्रशासन और सरकार की चुप्पी खतरनाक: मधु कोड़ा


संतोष वर्मा

Chaibasa  ः पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने झींकपानी के निकट हाटगम्हरिया फाटक पर दो ट्रकों में अवैध रूप से आयरन ओर ले जाए जाने की हालिया घटना को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन की कार्यशैली पर तीखा प्रहार किया है। पकड़े गए ट्रकों के पास जाली माइनिंग चालान पाया गया, जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि जिले में सुनियोजित तरीके से अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है।


मधु कोड़ा ने याद दिलाया कि इससे पुर्व भी स्वयं 4 से 6 ट्रकों में अवैध आयरन ओर बिना कागजात के पकड़ा था, और उन्हें स्थानीय नोवामुंडी थाना को सुपुर्द किया था। इसके बाद भी प्रशासन और खनन विभाग की ओर से कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं की गई। यह प्रशासन की लापरवाही और सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा करता है।

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम अब अवैध माइनिंग का हब बन चुका है। खनन विभाग, प्रशासन और सरकार की निष्क्रियता से अवैध कारोबारियों का मनोबल बढ़ा है। एनजीटी द्वारा बालू खनन पर रोक के बावजूद बालू का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है। जंगलों से कीमती लकड़ियाँ काटी जा रही हैं। जिले में कई स्थानों पर अवैध शराब पकड़ी जा रही है लेकिन सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल रही है। नशाखोरी का कारोबार बढ़ता जा रहा है और कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यह सबकुछ प्रशासन और सत्ताधारी पक्ष के संरक्षण में चल रहा है। यदि सरकार और प्रशासन जल्द ही कठोर कार्रवाई नहीं करते हैं तो जनता के साथ मिलकर सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।



Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post