सरायकेला: झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अधिसूचना संख्या 12/पी.5-1004/2024-2632, रांची, दिनांक 25.06.2025 के तहत अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक-सह-यातायात थाना प्रभारी, आदित्यपुर को राज्य पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है।
इस उपलक्ष्य में आज, दिनांक 07.07.2025 को श्री अजय कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला एवं पुलिस उपाधीक्षक (मु०), सरायकेला खरसावाँ की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री अजय कुमार को उनके नए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई और उन्हें पुलिस उपाधीक्षक की नई रैंक से सम्मानित किया गया।
यह आयोजन पुलिस विभाग के लिए महत्वपूर्ण क्षण था और इस मौके पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।