पश्चिमी सिंहभूम परिसदन -चाईबासा के सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान से संबंधित बैठक सुश्री सुचिस्मिता सेनगुप्ता प्रतिनिधि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा की गई
आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य प्रशिक्षित अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्त्ताओं और सर्मथको के माध्यम जनजातीय क्षेत्रों में अंतिम बिंदु तक शासन और समावेशी सेवा वितरण को सृदृढ़ बनाना हैःसुश्री सुचिस्मिता
संतोष वर्मा
Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत परिसदन -चाईबासा के सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान से संबंधित बैठक, सुश्री सुचिस्मिता सेनगुप्ता प्रतिनिधि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा की गई। बैठक में बताया गया कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य प्रशिक्षित अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्त्ताओं और सर्मथको के माध्यम जनजातीय क्षेत्रों में अंतिम बिंदु तक शासन और समावेशी सेवा वितरण को सृदृढ़ बनाना है। इस मिशन के अन्तर्गत जिले में कुल-18 प्रखण्डों के आदिवासी बहुल ग्रामों में अभिसरण के माध्यम से महत्वपूर्ण सेवाओं यथा-आवास, सड़क, पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अजीविका की संतृप्ति किया जाना है। इसके क्रियान्वयन के लिए विभिन्न स्तर पर समितियों का गठन किया जाना है, जिससे जनजातीय विकास प्राथमिकताओं के अनुरूप वास्तविक समय में निगरानी, शिकायत समाधान, अभिसरण, योजना और डेटा-आधारित निणय लेने में सहायता प्राप्त होगी। बैठक में प्रतिनिधियों के साथ-साथ, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सारण्डा/चाईबासा/कोल्हान, परियोजना निदेशक-आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और विभिन्न विभाग के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।