राहुल गांधी ने कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों के बीच की बढ़ती दूरी और तनातनी पर नाराज़गी जताई और सभी को एकजुट रहते हुए संगठन और सरकार को मज़बूत करने का दिया निर्देश

राहुल गांधी ने कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों के बीच की बढ़ती दूरी और तनातनी पर नाराज़गी जताई और सभी को एकजुट रहते हुए संगठन और सरकार को मज़बूत करने का दिया निर्देश 



दिल्ली में सभी कांग्रेसी मंत्रियों विधायकों की हुई बैठक,जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु भी हुए शामिल


संतोष वर्मा 

Chaibasa ः सोमबार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ झारखंड सरकार के सभी कांग्रेसी मंत्रियों और विधायकों की बैठक हुई।बैठक में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, राधाकृष्ण किशोर, इरफ़ान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, कुमार जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप सिंह, श्वेता सिंह, राजेश कच्छप, ममता कुमारी, जगन्नाथपुर विधायक हस झारखंड सरकार के सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सोनाराम सिंकु आदि मौजूद थे।



बैठक में सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों के कार्यों की जानकारी साझा की और बताया कि सरकार किस तरह जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देकर आगे बढ़ रही है।बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों के बीच की बढ़ती दूरी और तनातनी पर नाराज़गी जताई और सभी को एकजुट रहते हुए संगठन और सरकार को मज़बूत करने का निर्देश दिया।

श्री गांधी ने झारखंड सरकार और पार्टी के अबतक हुए कार्यों की सराहना करते हुए सभी को आपसी गतिरोध भुलाकर जनसेवा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post