Gamharia-Industrial-Labour-Strike: विजयश्री ऑटोकॉम लिमिटेड कंपनी में मजदूरों का फूटा आक्रोश, न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर किया गेट जाम


गम्हरिया: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में एक बार फिर श्रमिक आंदोलन की गूंज सुनाई दी है। गम्हरिया 5th फेज में स्थित विजयश्री ऑटोकॉम लिमिटेड कंपनी के बाहर मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन किया। मजदूरों ने न्यूनतम मजदूरी, पीएफ, बोनस और सेफ्टी जैसे बुनियादी अधिकारों की मांग को लेकर कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया।


मजदूरों ने कंपनी पर न्यूनतम मजदूरी का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वे पिछले 8 से 10 सालों से इस फैक्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन आज तक ना पीएफ की कटौती की गई, ना ही उन्हें बोनस मिला।मजदूरों कहना है कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम भुगतान किया जा रहा है।

महिला मजदूरों को मात्र 290 रुपये और पुरुष मजदूरों को 300 से 310 रुपये प्रतिदिन दिया जा रहा है, जो न्यूनतम मजदूरी अधिनियम का उल्लंघन है। वही कुछ मजदूरों ने यह भी बताया कि कंपनी में लोहा का काम चलता है, परंतु सेफ्टी की कोई व्यवस्था नहीं है। वही देखा गया कि मजदूर बिना सेफ्टी जूते के ही काम पर आए थे। मजदूरों ने बताया कि उन्हें सेफ्टी जूता भी नहीं दिया जाता है।

मजदूरों ने साफ कर दिया है, कि जब तक उन्हें तयशुदा न्यूनतम मजदूरी और अन्य श्रम अधिकार नहीं मिलते, तब तक वे कार्यस्थल पर लौटने वाले नहीं हैं। वही कंपनी के ठेकेदार से न्यूनतम मजदूरी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा जो मजदूरी हमें मिलता है वही हम मजदूर को देते हैं।पूरे मामले को लेकर जब कंपनी प्रबंधन से उनका पक्ष लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने किसी भी तरह की जानकारी देने से साफ मना किया।

गम्हरिया के इस आंदोलन ने एक बार फिर औद्योगिक इलाकों में श्रमिक अधिकारों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। सवाल यही है कि आखिर कब तक मजदूरों को उनके बुनियादी अधिकारों से वंचित रखा जाएगा?

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post