Chaibasa: जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें कांवरियों के लिए नोवामुण्डी में लगाया बोल-बम सेवा शिविर -सह-भण्डारा" का किया भव्य आयोजन

जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें कांवरियों के लिए नोवामुण्डी में लगाया बोल-बम सेवा शिविर -सह-भण्डारा" का किया भव्य आयोजन



श्रद्धालुओं की सेवा ही सच्ची भक्तिः सोनाराम सिंकु



santosh verma 

Chaibasa ःश्रावण मास के अंतिम सोमबार के पवित्र अवसर पर जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह झारखंड सरकार के उप मुख्य संचेतक सत्तारूढ़ दल के सोनाराम सिंकु द्वारा कांवरियों की सेवा के लिए "बोल-बम सेवा शिविर-सह-भण्डारा" का आयोजन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जगन्नाथपुर के यशस्वी विधायक सोनाराम सिंकु ने फीता काटकर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। यह शिविर विशेष रूप से कांवड़ यात्रा पर निकले दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं की सेवा हेतु लगाया गया है. विधायक श्री सिंकु ने न केवल उद्घाटन किया, बल्कि स्वयं उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक भोजन भी परोसा। 



श्रद्धालुओं को शुद्ध, सात्विक एवं स्वादिष्ट प्रसाद स्वरूप भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे सभी भक्तजन प्रसन्न और अभिभूत नज़र आए. विधायक सोनाराम सिंकु ने इस सेवा कार्य को भगवान भोलेनाथ की कृपा मानते हुए कहा कि “श्रद्धालुओं की सेवा ही सच्ची भक्ति है।" उन्होंने शिविर में सेवा दे रहे समर्पित कार्यकर्ताओं की भी सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा और श्रद्धा की भावना प्रबल होती है। शिविर में लगातार आ रहे श्रद्धालुओं के लिए ठंडे जल, आराम स्थल और प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई थी.

यह आयोजन न केवल एक भण्डारा था, बल्कि आस्था, सेवा और सौहार्द का प्रतीक बनकर श्रद्धालुओं के हृदय में अमिट छाप छोड़ गया।उन्होंने शिविर में सेवा दे रहे समर्पित कार्यकर्ताओं की भी सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से में आपसी प्रेम, भाईचारा और श्रद्धा की भावना प्रबल होती है। मौके पर  कांग्रेस कमिटि के प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, प्रदीप प्रधान, सुरेश प्रजापति, दानिश, मामूर, जिला कामगार यूनियन अध्यक्ष हसलुद्धीन खान, वरिष्ठ कांग्रेस विलास प्रजापति, रघुनाथ राउत, मोहम्मद जावेद, विश्वकर्मा दास, राकेश यादव, समाज सेवी विजय गुप्ता एवं सभी शिव भक्त .



Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post