कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सड़क चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण कार्य में व्यापक घोर अनियमित्ता को लेकर उपायुक्त को सौंपा पाँच सूत्री ज्ञापन , स्वतंत्र तकनीकी से जाँच करवाने का किया माँग

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सड़क चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण कार्य में व्यापक घोर अनियमित्ता को लेकर उपायुक्त को सौंपा पाँच सूत्री ज्ञापन , स्वतंत्र तकनीकी से जाँच करवाने का किया माँग


santosh verma

Chaibasa : एनएच-75 ई अर्न्तगत चाईबासा तक सड़क चौडीकरण एवं नाली निर्माण कार्य में व्यापक घोर अनियमित्ता पर जनहित में संज्ञान लेते हुए कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त चंदन कुमार से मुलाकात कर वस्तु-स्थिति से अवगत कराते हुए यथोचित पहल करने का मांग किया है । इस दौरान नगर अध्यक्ष मो.सलीम के द्वारा पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा गया है ।प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय , प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप , नगर उपाध्यक्ष मो.एहसान,नगर महासचिव बिट्टू सिंह शामिल थे ।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को वस्तु- स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि  चक्रधरपुर से चाईबासा तक एनएच-75 ई सड़क चौड़ीकरण कार्य में चाईबासा शहरी क्षेत्र बड़ी बजार से सदर अस्पताल मुख्य द्वार तक " टैगोर र्पाक " तक नाली निर्माण कार्य में अनेक प्रकार की भारी अनियमित्ताए सामने आ रही है। यह कार्य ना केवल प्राकलन  की अवहेलना करते हुए किया जा रहा है बल्की स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुविधा एवं पर्यावरण संतुलन को भी पुरी तरह से नजर अन्दाज किया जा रहा है। जिसमें निम्नलिखित बिन्दुओं पर आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ। 

*उपायुक्त को सौंपे गए पांच सूत्री मांग पत्र निम्म्वत है :-*

1. नालीयों का निर्माण सड़क से काफी उँचा कर दिया गया है जिस कारण सडक चौड़ी होने की जगह संर्कीण हो गई है एवं वाहन पार्कीग की जगह पूरी तरह समाप्त हो गई है। जिस कारण जो दो पहिया, चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़े होते थे अब मुख्य सड़क पर ही खड़े करने को मजबुर है। अत्याधिक उँचाई के कारण लगभग दो सौ से अधिक व्यवासायी के प्रतिष्ठानों के आगे लगभग दो फीट उँचा नाली कई तरह की परेशानीयों का कारण सबन बन गया है।  शहर के भौगोलिक स्थिती के अनुसार नालीयों की उँचाई कम कर सडक के उँचाई के बराबर कि जाय। 

2. नालियों का निर्माण सिधा किया जाए एवं नालीयों की प्ररम्भ और समाप्ती बिन्दु का उचित घ्यान रखा जाए। नालीयों का निर्माण बिना अवरोध हटाए विभिन्न स्थानों पर तिरक्षा निर्माण किया गया है। जिस कारण चौड़ी सड़क कई जगह पर संर्किण हो गई है। जिस कारण दुर्घटना एवं सड़क जाम की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इस पर सुधार नहीं किया गया तो शहरवासी इस समस्या से आजीवन जुझने को विवश होंगे।

3. हल्की बारिश में सड़क पर तालाब की स्थिति का रूप धारण कर रहा है, जिस कारण पैदल चलने वाले स्कुलीं छात्र-छात्राएँ, बुर्जग, महिलाएँ सहीत सभी राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नालीयों की उँचाई अत्याधिक होने के कारण एवं उचित स्थान पर छेद नहीं छोडे जाने के कारण जल जमाव की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

4. एसपीजी मिशन स्कूल के सामने बनी नालीयाँ उचित उचाँई एवं सिधा बनाया गया है। पर पुरे शहरी क्षेत्र में नालियों का मिलान नहीं किया गया है जिस कारण मच्छर, मखियों का प्रकोप बढ़ने के कारण कई गम्भीर बिमारियों तथा संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

5. सड़क की गुणवत्ता भी काफी खराब है। सड़क निर्माण के कुछ हप्तो में ही प्रयाप्त बिटुमिन (अलकतरा) की कमी के कारण सड़क की चिप्स उखड़ रही है। जिसका प्रयाप्त उदाहरण सदर बजार मुख्य मार्ग दत्ता मार्केट सहित विभिन्न जगहों पर देखा जा सकता है। भारी बारिश के बावजूद सड़क निर्माण का कार्य किया गया है। सारे नियमों को ताख में रखकर।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से उल्लेखित बिन्दुओं को देखते हुए पूरे कार्य की स्वतंत्र तकनीकी जाँच कराई जाए एवं प्राकलन के अनुसार की कार्य की गुणवत्ता और दिशा सुनिश्चित करने का मांग किया है , जिससे आम जन की सुविधा और सुरक्षा दोनों का ध्यान रखा जा सकें ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post