सरायकेला के जंगलों में नक्सलियों के छिपाए 125 किलो विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट का हुआ खुलासा, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट
सरायकेला: सरायकेला-खरसावां से बड़ी खबर सामने आई है। प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के एक बड़ी साजिश का हुआ पर्दाफाश। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत ग्राम सिकरम्बा के पास पहाड़ी इलाके में नक्सलियों ने गोला-बारूद छिपा रखा है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरायकेला-खरसावां पुलिस ने चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी के साथ एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। अभियान के दौरान जंगलों में तलाशी ली गई, जिसमें नक्सलियों द्वारा छिपाए गए स्टील कंटेनर में 125 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट पाउडर बरामद किया गया। ये पाउडर प्लास्टिक के पांच पैकेटों में भरकर छिपाया गया था, हर बैग में 25 किलो विस्फोटक मौजूद था।
सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ही बम निरोधक दस्ते की मदद से विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया। नक्सलियों ने इस विस्फोटक को सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से सालों पहले छिपाया था। इस संदर्भ में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अभियान दल में सरायकेला-खरसावॉ पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर, सी0आर0पी0एफ0, एस0एस0बी0 शामिल थे।
नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक बार फिर पानी फेर दिया है। इस तरह की कार्रवाई से यह साफ है कि सुरक्षाबल चौकस हैं और किसी भी तरह की देशविरोधी गतिविधि को सफल नहीं होने देंगे।