चांडिल: सरायकेला-खरसावाँ जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में पुलिस ने ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कपाली ओपी पुलिस ने रामू होटल, ताजनगर के पास छापेमारी कर 32 वर्षीय मोहम्मद सरफराज शेख को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 21 पुड़िया ब्राउन शुगर, जिसका वजन 2.05 ग्राम है, और 1350 रुपये नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार सरफराज शेख के खिलाफ पहले भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं, जिनमें हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
छापेमारी दल का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल अरविंद बिनहा ने किया। इस अभियान में कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, अनुसंधानकर्ता अनिता सोरेन सहित टाइगर मोबाइल और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।