गोइलकेरा: गोइलकेरा में गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता की पूजा श्रद्धाभाव और धूमधाम से की जा रही है। बुधवार को कई स्थानों पर भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू हुई। इस मौके पर गोइलकेरा के हाट बाजार में ओम श्री श्री गणेश पूजा समिति के पूजा पंडाल का सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने गणमान्य लोगों के साथ नारियल फोड़कर व फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। उन्होंने पंडाल में भगवान के दर्शन किए और लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अकबर खान, अनंत प्रसाद, कमेटी के संरक्षक रंजीत साव, संजय जयसवाल, अजीत कुमार, अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, मोहित कुमार, विवेक गुप्ता, विकास कुमार, सचिव अनिल कुमार सिन्हा, सह सचिव मनोज कुमार, सूरज गोप, कोषाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, कमल कुमार समेत काफी संख्या में कमेटी से जुड़े लोग मौजूद रहे।