24 अगस्त को पिल्लई टाउन हाल में आयोजित होगी वार्षिक आमसभा , सत्र 2025 - 27 के चुनाव हेतु प्रत्याशियों का शुल्क का निर्धारण
चाईबासा: चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 149 वीं तथा सत्र 2023 -25 की 14 वीं कार्यसमिति की बैठक स्थानीय रेस्टुरेंट JH06 TIPSY में अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में महत्वपूर्ण विचारणीय मुद्दों में वार्षिक आमसभा की तैयारियां ,स्वतंत्रता दिवस पर चेंबर पार्क में ध्वजारोहण प्रस्तावित चुनाव हेतु चुनाव पदाधिकारियों का चयन एवं चुनाव में प्रत्याशियों के शुल्क का निर्धारण आदि थे
कार्यसमिति की बैठक में सर्वप्रथम 148 वीं बैठक की सम्पुष्टि की गयी तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हर वर्ष की भांति चेंबर पार्क में ध्वजारोहण एवं अगस्त माह में आयोजित होने वाले वार्षिक आमसभा की तैयारियों पर विस्तृत विचार विमर्श करते हुए अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गयी कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कार्यकारिणी सदस्यों को विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गयी
सर्वसम्मति से आगामी चुनाव में प्रत्याशियों के शुल्क का निर्धारण क्रमश अध्यक्ष पद हेतु 21000 उपाध्यक्ष पद हेतु 15000 सचिव पद हेतु 14000 सयुंक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु 10000 तथा कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु 3000 नामांकन पत्र का शुल्क एवं पुनर्मतगणना शुल्क पूर्व की भांति 500 एवं 3000 रुपये के रूप में किया गया बैठक में आगे चाईबासा चेंबर के निवर्तमान अध्यक्ष सह ऍफ़०जे० सी०सी०आई के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश को कोल्हान यूनिवर्सिटी के आई०क्यू० ऐ०सी सदस्य मनोनीत होने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया व् बधाई प्रेषित की साथ ही साथ मौसमी उत्पाद उपसमिति के सभापति दीपक प्रसाद को जिला योग असोसिएशन के सचिव के रूप में निर्वाचित होने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया व् बधाई प्रेषित की गयी कार्यसमिति बैठक में अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल निवर्तमान अध्यक्ष सह ऍफ़०जे० सी०सी०आई के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश पूर्व अध्यक्ष अनिल खिरवाल उपाध्यक्ष विकास गोयल सचिव नीरज संदवॉर सयुंक्त सचिव हाजी वकील खान कोषाध्यक्ष राजीव खिरवाल कार्यसमिति के सभी सदस्य एवं विभिन्न उपसमितियों के सभापति गण उपस्तिथ थे