Chaibasa: नोवामुंडी प्रखंड में "उन्नति का पहिया" योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु हुए शामिल, बच्चों का बढ़ाया मनोबल

नोवामुंडी प्रखंड में "उन्नति का पहिया" योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु हुए शामिल, बच्चों का बढ़ाया मनोबल


विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा – “शिक्षा से ही होगा क्षेत्र का विकास” इसलिए हर दीन स्कूल जाएं



चाईबासा: आज नोवामुंडी प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाली महत्वाकांक्षी योजना “उन्नति का पहिया” के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के  विधायक सह झारखंड सरकार के उपमुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु ने विद्यालयी छात्र-छात्राओं के बीच साइकिलों का वितरण किया।

 

इस कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय नोवामुंडी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमपदा के विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई। कुल 1646 विद्यार्थियों को इस योजना के तहत साइकिल दी जानी है, जिसका उद्देश्य बच्चों को विद्यालय आने -जाने में सुविधा प्रदान कर शिक्षा को बढ़ावा देना है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा:आज के युग में बिना शिक्षा के कोई रास्ता नहीं है। शिक्षा ही वह आधार है, जिस पर उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा सकती है। मैं आप सभी विद्यार्थियों से आग्रह करता हूँ कि पूरी मेहनत और मन लगाकर पढ़ाई करें, आगे चलकर अधिकारी बनें और हमारे क्षेत्र का नाम पूरे राज्य और देश में रोशन करें। "उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए राज्य सरकार द्वारा बच्चों को नि:शुल्क स्कूल ड्रेस (पोशाक), पुस्तकें, बैग, जूते, साइकिल और मिड डे मील (दोपहर भोजन योजना) जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।


अपने उद्बोधन में विधायक श्री सिंकु ने बच्चों को हार्ट बाजार और मुर्गा पाड़ा जैसे स्थानों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि गलत संगत से बचना जरूरी है क्योंकि आज के समय में भटकाव की संभावनाएं अधिक हैं। सही मार्ग पर चलकर ही जीवन में ऊँचाई प्राप्त की जा सकती है।

इस कार्यक्रम में अंचल अधिकारी मनोज कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनजीत प्रधान प्रखंड उपाध्यक्ष जेना पुरती,प्रखंड उपाध्यक्ष  सुरज कुमार चाम्पिया, प्रखंड महासचिव प्रादीप प्रधान, महासचिव रामविलास प्रजापति, महासचिव दानिश हुसैन, महासचिव मो० जावेद, मामूर अंसारी, सुरेश प्रजापति, विश्वकर्मा दास, रघुनाथ राउत, जगबंधु गोप, पंचायत समिति सदस्य दिव्या जराई, निलेश सिंकु, शाहरुख अली, प्रेम प्रजापत, राम दास, इरफान खालिद, आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और प्रेरणा की नई ऊर्जा के साथ हुआ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post