Saraikela: त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का रांची में एकदिवसीय धरना 5 अगस्त को

सरायकेला में धरना की तैयारी को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न...


सरायकेला: झारखंड के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि अपने हक और अधिकारों की मांग को लेकर 5 अगस्त को राजधानी रांची में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसी सिलसिले में सरायकेला जिले में तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

सरायकेला जिले के सामुदायिक भवन में ज़िला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, पंचायत संघों के अध्यक्ष, सचिव और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

 सोनाराम बोदरा, अध्यक्ष, ज़िला परिषद 

इस मौके पर ज़िला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले से बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि आंदोलन में भाग लेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और वार्ड सदस्य – सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

सरायकेला ज़िला परिषद अध्यक्ष, सोनाराम बोदरा, ने कहा कि हम पंचायत प्रतिनिधि वर्षों से अपने अधिकारों की उपेक्षा झेल रहे हैं। अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर राजधानी में अपनी ताकत दिखाएं।


धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रतिनिधि पंचायतों के सशक्तिकरण, मानदेय, अधिकार और सम्मान की मांग सरकार के समक्ष रखने जा रहे हैं।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सोरनाराम बोदरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, प्रमुख, उप प्रमुख और संघों के अध्यक्ष, मुखिया, सचिव व अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post