![]() |
फोटो- माम्पी अधिकारी को सम्मानित करते कुन्दन कुमार सिंह व अन्य |
मुसाबनी: जीसीजेडी हाई स्कूल मुसाबनी में स्वागत समारोह आयोजित कर जेपीएससी परीक्षा में 102वां रैंक लाने के लिए माम्पी अधिकारी को सम्मानित किया। विद्यालय के संस्थापक सह सचिव कुन्दन कुमार सिंह, इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शिव पूजन सिंह,हाई स्कूल के प्रिंसिपल एम पी सिंह,किरण कुमारी आदि द्वारा माम्पी अधिकारी को अंगवस्त्र व व मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा माम्पी अधिकारी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
मौके पर माम्पी अधिकारी ने कहा कि वे प्रशासनिक सेवा में आकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद लोगों का ईमानदारी से काम करेंगे। इसलिए वे टाटा स्टील की नौकरी छोड़कर इस सेवा में योगदान दें रही है। ताकि वे जनता का काम कर सकें। इस मौके पर मांपी के पिता व उनके मामा सरोज दत्ता भी मौजूद थे।