सरायकेला: माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला श्री रामाशंकर सिंह के निर्देश एवं माननीय झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (JHALSA) के परिपालन में आज सरायकेला उपकारागार का निरीक्षण किया गया।
डीएलएसए सचिव श्री तौसीफ मेराज और मुख्य एलएडीसी श्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में की गई इस जांच में जेल प्रशासन को परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
सचिव डीएलएसए ने निरीक्षण के दौरान टीम ने उन बंदियों से भी मुलाकात की, जो सरायकेला क्षेत्राधिकार से संबंधित मामलों में घाघीडीह जेल में निरुद्ध हैं। बंदियों को भरोसा दिलाया गया कि उनके प्रकरणों में अपील दायर करने हेतु विधिक सहायता हर हाल में उपलब्ध कराई जाएगी।