विधायक सोनाराम सिंकु नें सदन के पटल पर रखा जैंतगढ़ से चंपुवा को जोड़ने वाली वैतरणी नदी पर बने जर्जर पुलिया का मरम्मती करण का मामला

 विधायक सोनाराम सिंकु नें सदन के पटल पर रखा जैंतगढ़ से चंपुवा को जोड़ने वाली वैतरणी नदी पर बने जर्जर पुलिया का मरम्मती करण का मामला 



कहा अध्यक्ष महोदय इस पुलिया के मार्फत सरकार को बड़ा राज्सव होता है अर्जित इसलिए सरकार से मांग करता हुं की जल्द हो पुलिया का मरम्मतः सोनाराम सिंकु

santosh verma

Chaibasa ः एक बार फिर जगन्नाथपुर विधायक सह झारखंड सरकार के उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल के सोनाराम सिंकु नें गुरूवार को मानसून सत्र के चल रहे बिधानसभा सत्र में सदन के पटल पर जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जनमानस की आवाज बनकर सरकार से मांग किया है की पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत पड़ने वाले झारखंड़ व ओड़िशा को जोड़ने वाली जैंतगढ़ से चम्पुआ के बीच बैतरनी नदी स्थित बने पुल काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जिसके कारण जहां दो राज्य के लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,वहीं यदी समय रहते हुए यदी उक्त पुलिया का निर्माण सह मरम्मती करण नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.तथा इस मार्ग से होकर आवागमन करने वाले बड़े वाहनों से जो सरकार को बड़ा राज्सव भी अर्जित होता है वह प्रभावित हो सकती है.वैसे भी यह पुल झारखंड और उड़ीसा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है तथा मेरे जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन है। पुल का निर्माण व मरम्मती करने के लिए सदन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं.ज्ञात हो की श्री सिंकु नें सदन में आवाज उठाकर एक बार फिर क्षेत्र के जनता के बिच लोकप्रिय हो गए है.श्री सिंकु कहना है की जनता का समस्याओं का समाधान करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है और जनता सर्वोपरी है इसलिए जनता का आवाज बनकर समस्याओं का समाधान करना है.क्षेत्र की जनता इसी विश्वाष के साथ मुझे विधानसभा दोबारा भेजा है इसलिए हम जनता पर भरोसा करतें है.और मुझे विश्वाष है की हमारी गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शीघ्र ही पुलिया मरम्मती करण का कार्य करायेगें.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post