बड़कुवंर गगराई मझगांव विधानसभा चुनाव में बार-बार असफल होने के बाद अब जगन्नाथपुर विधानसभा से अपनी किस्मत आजमाना चाहतेः लक्षमी सुरेन
भाजपा सरकार में बनी रोड-पुलिया कमिशनखोरी के कारण हुए है जर्जर जिसे ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री दीपक बिरुवा है कटिबद्ध
पूर्व विधायक बड़कुंवर गगराई के द्वारा दिए गए 15 दिनों की अल्टीमेटम पर गर्म हुई शियासत गर्म
santosh verma
चाईबासा: जैंतगढ़ स्थित वैतरणी पुलिया जर्ज़र मामले को लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन करने का घोषणा करना हास्यस्पद है. यह पुलिया पूर्व निर्दलीय सांसद सह भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के कार्यकाल में बना पुलिया है. जिसकी जिला प्रशासन और राज्य सरकार के संज्ञान में है और इसकी मरम्मति का कार्य जल्द आरम्भ होगा. भाजपा सरकार में बनी रोड-पुलिया कमिशनखोरी के कारण जर्जर हुए हैं, जिसे ठीक करने के लिए लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री दीपक बिरुवा कटिबद्ध है. यह बातें आज झारखंड भाजपा के उपाध्यक्ष सह मझगांव विधानसभा के पूर्व विधायक बड़कुवंर गागराई द्वारा 15 दिनों में वैतरणी पुलिया की मरम्मत नहीं की गई, तो भाजपा देगी धरना, के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए झामुमो की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन ने अपने प्रेस बयान जारी कर दी है.
सुश्री लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि जैंतगढ़ स्थित वैतरणी पूल की जर्जर अवस्था को लेकर झारखंड भाजपा के उपाध्यक्ष सह मझगांव विधानसभा के पूर्व विधायक बड़कुवंर गागराई के राज्य सरकार को 15 दिनों का अल्टिमेटम नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने की बयान को झामुमो की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन ने राजनीतिक स्टंट बताया है। उन्होंने ब्यान जारी कर कहा कि श्री गागराई मझगांव विधानसभा चुनाव में बार-बार असफल होने के बाद अब जगन्नाथपुर विधानसभा से अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं इसलिए वह इस प्रकार की बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मंत्री श्री गागराई को पता होना चाहिए कि नेशनल हाईवे केंद्र सरकार के अधीन आता है और केंद्र में भाजपा की सरकार है तो आप पिछले कई वर्षों से जर्जर इस पुलिया को बनवाने का प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं? अगर आप सच में जगन्नाथपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं तो केंद्र सरकार से बात कर इस क्षतिग्रस्त पुलिया और वन विभाग से अनापति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण आज तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है उसे भी बनवा दीजिए अवश्य ही आपको विधानसभा में इसका लाभ मिलेगा।
आज जिले के डोमरजोवा और पुरनापानी से रोआम सड़क के अलावे जिले के कई सड़कें केन्द्र सरकार के वन विभाग से अनमति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण जिले की सड़क निर्माण में आ रही बाधा को दूर कर जनता को लाभ पहुँचाने के दिशा में कार्य करना चाहिए. भाजपा के पास कोई जनहित मुद्दे नहीं होने के कारण अपनी राजनितिक लाभ लेने के लिए जनता को मुर्ख बनाने का षड़यंत्र है. जिसे जनता अच्छी भली जानती है और इनके झांसे में नहीं आने वाली है. इन्होंने कहा कि पुरे देश में बनी पुलिया का स्थिति क्या है जनता जानती है. बड़कुंवर गागराई बतायें कि वह पुलिया किस सांसद और किसकी सरकार के कार्यकाल में बनी इसकी भी जनता को बताना चाहिए.