न्यूज़ डेस्क: गुमला में एसीबी की टीम ने चैनपुर ब्लॉक के प्रधान सहायक राजकुमार साहनी को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
मामला गुमला सदर थाना क्षेत्र के करमटोली का है, जहां एसीबी ने छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त कर्मी धनंजय प्रसाद से भविष्य निधि की राशि जारी करने के एवज में आरोपी राजकुमार साहनी ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए, उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी को गुमला थाना लाई, जहां कागजी प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद उसे रांची ले जाया गया।
एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी तंत्र में हड़कंप मच गया है