Saraikela: आदित्यपुर में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर झारखंड चेतना मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


सरायकेला: आदित्यपुर में महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर झारखंड चेतना मंच ने गुरुवार 28 अगस्त को आदित्यपुर रेलवे स्टेशन परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया।

मंच पिछले कई महीनों से आदित्यपुर में ट्रेनों के ठहराव और कुछ नई ट्रेनों की शुरुआत की मांग करता आ रहा है। इसी क्रम में आज शांतिपूर्ण आंदोलन की रूपरेखा के तहत यह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

मंच की ओर से जिन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई है उनमें टाटा-थावे एक्सप्रेस (18181/82), टाटा-बक्सर एक्सप्रेस (18183/84), टाटा-दुर्ग एक्सप्रेस (13287/88), टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस (18185/86), टाटा-जयनगर एक्सप्रेस (18119/20) और टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (13301/02) शामिल हैं। साथ ही सभी पैसेंजर, मेमो और एक्सप्रेस ट्रेनों को भी आदित्यपुर स्टेशन पर रुकने की मांग की गई है।

मंच का कहना है कि आदित्यपुर से गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव जल्द शुरू किया जाना चाहिए, ताकि यहां के लाखों लोगों को सुविधा मिल सके।

इस कार्यक्रम में झारखंड चेतना मंच के सुरेश धारी, समरेंद्र तिवारी, राहुल यादव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post