मोती पालकों ने किया नवनिर्वाचित चैंबर उपाध्यक्ष छोटेलाल तामसोय का अभिनंदन

 मोती पालकों ने किया नवनिर्वाचित चैंबर उपाध्यक्ष छोटेलाल तामसोय का अभिनंदन

santosh verma

Chaibasa: व्यवसायी छोटेलाल तामसोय को पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिले के मोती पालकों की ओर से मंगलवार को उनका अभिनंदन किया गया। मोती पालकों ने छोटेलाल तामसोय का उनकी बिरुवा नगर स्थित दुकान पर माला पहनाकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया। साथ ही उनको चुनाव जीतकर उपाध्यक्ष बनने की बधाई भी दी। इस मौके पर मोती पालकों ने कहा कि आशा है कि चैंबर से जुड़कर छोटेलाल तामसोय व्यवसाय की बारीकियां करीब से जानेंगे और समाज के लोगों को इसका लाभ दिलायेंगे। और व्यवसाय के लिये प्रेरित भी करेंगे। इधर आदिवासी हो समाज महासभा की ओर से भी उनको बधाई दी गयी है। महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम ने कहा कि हो समाज के छोटेलाल का चैंबर में चुना जाना गर्व की बात है। आशा है  इसका लाभ समाज के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा। हो समाज के लोगों को भी व्यवसाय में आने की जरूरत है। नौकरी सभी को नहीं मिल सकता है। इस मौके पर मोती पालक विश्वनाथ तामसोय, मथुरा चांपिया, गोपाल बोदरा, गणेश बारी, रितेश तामसोय, कृष्ण बुड़ीउली, विक्रम पुरती, दुष्यंत गोप आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post