बाहरी व्यक्ति का उपयोग कर चुनाव को प्रभावित किया तो होगा नामंकन रद्द
चाईबासा चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 हेतु 14 सितम्बर को रबिन्द्र भवन में होने वाले नवम चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव पदाधिकारी नें किया प्रेस वार्ता
santosh verma
चाईबासा: चाईबासा चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 हेतु 14 सितम्बर को रबिन्द्र भवन में होने वाले नवम चुनाव के सम्बन्ध में चुनाव समिति ने चाईबासा चेम्बर के अस्थायी चुनाव कार्यालय पी०एच्०इ०डी कार्यालय के सामने गाँधी टोला में किया। मीडिया को सम्बोधित विदित हो की चाईबासा चेम्बर चुनाव समिति द्वारा प्रेससवार्ता आयोजित कर आगामी चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है, तथा अब चाईबासा चेम्बर चुनावी मोड में आ गया है चाईबासा चेम्बर के व्हाट्सएप समूह को अब ओनली एडमिन कर दिया जाएगा।
चुनाव समिति ने पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव के निष्पादन के दावे के साथ कुछ जगहों पर डिज़िटाइज़ेशन करने की बात भी कही है चाईबासा चेम्बर चुनाव हेतु महत्वपूर्ण तिथियों का भी उल्लेख चुनाव समिति द्वारा किया गया है, जो क्रमश नामांकन पत्रों की बिक्री दिनांक 27 एवं 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक नामांकन पत्र का दाखिल 29 एवं 30 अगस्त प्रातः 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक 31 अगस्त को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक नामांकन वापसी तथा अपराह्न 02:30 बजे से 04 बजे तक नामांकन पत्रों की जाँच उपरांत वैध पाए गए नामांकन पत्रों के अनुसार प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी तथा उसी दिन प्रतायशियों को मतदाता सूचि एवं आदर्श आचार सहिंता की प्रति मतपत्र में उनके क्रमांक संख्या के साथ उपलब्ध करवा दी जाएगी चुनाव हेतु मतदान निर्धारित मतदान केंद्र रबिन्द्र भवन में दिनांक 14 सितम्बर को प्रातः 08 बजे से दोपहर 03 बजे तक ही होगा तत्पश्चात चुनाव समिति द्वारा मतों की गणना उसी दिन कर विजयी प्रत्याशियों को निर्वचित घोषित किया जायेगा।
चुनाव समिति ने तय नियमों के अनुसार यह भी स्पष्ट कर दिया है की चुनाव से सम्बंधित सभी कार्यक्रम अस्थायी चुनाव कार्यालय पी०एच्०इ०डी कार्यालय के सामने गाँधी टोला से सम्पादित होंगे जिस भी प्रत्याशी द्वार किसी बाहरी व्यक्ति की सहायता ली जाएगी जिससे चुनाव प्रभावित होगा उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा तथा वैसे सदस्य जो निर्धारित तिथि तक अपनी सदस्यता नवीकृत नहीं करवाएंगे न तो वे चुनाव में प्रत्याशी बन सकते है न ही उनको मतदान करने का अधिकार होगा, चाईबासा चेम्बर चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा सदा ही डोर तो डोर कैम्पेन कर अपने पक्ष में मतदान हेतु आग्रह करने की प्रथा रही है। चुनाव के सम्बन्ध में कार्यसमिति द्वारा लिए गए निर्णयानुसार शुल्कों का निर्धारण निम्न रूप से किया गया है।
नामांकन पत्र का शुल्क 500 रूपए अध्यक्ष पद हेतु 21000 रूपए
उपाध्यक्ष पद हेतु 15000
सचिव पद हेतु 14000 रूपए
सयुंक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु 10000
कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु 3000 तथा पुनर्मतगणना शुल्क हेतु 3000 जो अप्रतिदेय होगा तथा नामांकन वापस लेने की स्तिथि में निर्धारित शुल्क का 50 प्रतिशत ही प्रतिदेय होगा, उसी क्रम में अध्यक्ष पद के लिए वैसे सदस्य ही योग्य होंगे जिन्होंने कम से कम एक सत्र बतौर पदाधिकारी अपनी सेवा चेम्बर में प्रदान की हो पदाधिकारी से तात्पर्य उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं सयुंक्त सचिव है साथ ही उन्हें नामांकन पत्र में दस प्रस्तावकों की अनिवार्यता होगी।
पदाधिकारी हेतु वैसे सदस्य ही योग्य होंगे जिन्होंने कम से कम एक सत्र बतौर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपनी सेवा चेम्बर में प्रदान की हो साथ ही उन्हें नामांकन पत्र में पांच प्रस्तावकों की अनिवार्यता होगी तथा कार्यकारिणी पद हेतु सभी सम्मानित सदस्य योग्य है। जिन्होंने सत्र 2023-25 के पहले चाईबासा चेम्बर की सदस्यता ली तथा उन्हें नामांकन पत्र में दो प्रस्तावकों की अनिवार्यता होगी है विदित हो की 21 सदस्यीय कार्यसमिति के 17 पदों के लिए चुनाव होगा जिसमे
अध्यक्ष पद पर 01
उपाध्यक्ष पद पर 02
सचिव पद पर 01
सयुंक्त सचिव पद पर 02
कोषाध्यक्ष पद पर 01
तथा कार्यकारिणी सदस्य के पद पर 10
पदों हेतु चुनाव होना है ।
04 सदस्यों का मनोनयन निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा जिसमे 02 सदस्य चाईबासा शहर से 01 चक्रधरपुर अनुमंडल से तथा 01 जगनाथपुर अनुमंडल के सम्मानित सदस्यों के मध्य से होंगे । चुनाव समिति ने सभी सम्मानित सदस्यों से जो व्यवसाय एवं चेम्बर हित में कार्य करने हेतु इक्छुक है को आगामी चुनाव में भाग लेने हेतु आह्वाहन किया है।
प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मुकेश मोदी चुनाव अधिकारी श्री पंकज चिरानिया, श्री बाबूलाल विजयवर्गीय फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चेम्बर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सह निवर्तमान अध्यक्ष श्री नितिन प्रकाश, कार्यकारी अध्यक्ष श्री मधुसूदन अग्रवाल चुनाव सहयोगी सरदार जसपाल सिंह मनीज अग्रवाल रविकांत भूत अमित रुंगटा संजय कर्मकार मनीष अग्रवाल अनूप जोशी, इंद्रजीत रंधावा आदि उपस्थित थे।