Saraikela: आदित्यपुर के पेप्सी कंपनी के कर्मचारियों का हंगामा, ट्रांसफर के नाम पर हटाए जाने का आरोप


आदित्यपुर: आदित्यपुर के वरुण बेवरेज लिमिटेड यानी पेप्सी कंपनी के कर्मचारियों ने आज कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि ट्रांसफर पॉलिसी के नाम पर कंपनी उन्हें दूर-दराज के राज्यों में भेज रही है, जबकि असल में यह कर्मचारियों को हटाने की साज़िश है।

आदित्यपुर स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड के गेट पर आज सुबह से ही कर्मचारी जुट गए और कंपनी के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे। उनका कहना है कि यहां की नौकरी से ही उनके बच्चों की पढ़ाई, परिवार का इलाज और रोज़मर्रा का खर्च चलता है। ऐसे में अचानक ट्रांसफर का आदेश उनके लिए रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा कर देगा।

एसएमबी मज़दूर यूनियन के अध्यक्ष सी.डी. मिश्रा ने बताया कि "कंपनी जानबूझकर ट्रांसफर के नाम पर मज़दूरों को बाहर करने की योजना बना रही है। टैक्स बचाने और प्रोडक्शन बंद करने की साज़िश की जा रही है। इससे सैकड़ों मज़दूर बेरोज़गार हो जाएंगे।"

यूनियन का आरोप है कि प्रबंधन पहले से ही फैक्ट्री में उत्पादन घटा रहा है और अब कर्मचारियों पर ट्रांसफर का दबाव डालकर उन्हें हटाना चाहता है।

विरोध की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यूनियन नेताओं से बातचीत कर हालात को काबू करने की कोशिश की।

इस मामले पर जब कंपनी प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया।

फिलहाल, कर्मचारी यूनियन अपने रुख पर अड़ी है और कंपनी प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है। ऐसे में देखना होगा कि यह विवाद कहां तक पहुंचता है और सैकड़ों मज़दूरों का भविष्य किस ओर जाता है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post