Saraikela/Gamharia: उषा मोड़ चौक पर बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित टेंपो आधे घंटे तक खंभे पर अटका रहा


गम्हरिया: टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग के उषा मोड़ चौक के पास एक बड़ा हादसा टल गया। सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे एक तेज़ रफ्तार तीन पहिया मालवाहक टेंपो, जिसका नंबर JH05BW 2932 है, अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया।


टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि टेंपो खंभे पर करीब आधे घंटे तक फंसा रहा। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई और चालक बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यदि टेंपो खंभे से टकराने के बजाय सड़क किनारे दुकानों या भीड़ की ओर बढ़ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।


वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और स्थिति को संभाला। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद टेंपो को सुरक्षित उतारा गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post