Jharkhand: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को मिल सकती है कैबिनेट में जगह


घाटशिला/सुनील कुमार साहू: झारखंड की राजनीति में हलचल तेज, दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है। चूंकि राज्य में अगले 6 महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में इस संभावना को लेकर चर्चा और तेज हो गई है।

झारखंड में शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई कैबिनेट सीट पर अब उनके पुत्र सोमेश सोरेन को शामिल किए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी और गठबंधन सहयोगियों के बीच इस पर मंथन चल रहा है।

रामदास सोरेन आदिवासी समाज के बड़े नेता माने जाते थे। उनके निधन के बाद राजनीतिक समीकरण प्रभावित हुए हैं। अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी नेतृत्व उनके बेटे सोमेश सोरेन को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंप सकता है।

राज्य में अगले 6 महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कैबिनेट में सोमेश सोरेन को जगह देना न सिर्फ राजनीतिक संतुलन बनाएगा बल्कि आदिवासी मतदाताओं को साधने की रणनीति भी मानी जा रही है।

अब सबकी निगाहें कैबिनेट विस्तार और चुनावी रणनीति पर टिकी हैं, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सोमेश सोरेन अपने पिता की विरासत को संभालने में सफल हो पाते हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post